Visitors have accessed this post 660 times.
सादाबाद : ग्राम पंचायत कुरसंडा के पंचायत घर पर न्याय पंचायत कुरसंडा के प्रधानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण दिलाने के लिए दिनेश कुमार सिंघल एडीओ पंचायत सादाबाद मनोज कुमार लेखाकार डीपीआरओ कार्यालय हाथरस नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर प्रधान मनीषा सिंह ने की प्रशिक्षण में सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी दी गई तथा अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाना स्वास्थ्य विभाग की मदद से क्षेत्र को निरोग बनाना आदि कई प्रकार की जानकारियां दी गई जिसमे न्याय पंचायत कुरसंडा के 20 प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के समय संत कुमार ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र सिंह ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती पूजा ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार के साथ प्रधान मनीषा रूपेंद्र सिंह कुरसंडा उमेश चौधरी पुसैनी सत्यवीर सिंह सीस्ता पूरन सिंह छावा गौरी देवी नौगांव मधु चौहान गुरुसोटी देवी सिंह पिपलानी देवेश शर्मा गीगला रनवीर सिंह सुसायन शशि देवी दगसह शशि बरामइ कन्हैयालाल मन्श्या रीना सिंह कंजौली राकेश कुमार बरोस रमेश चंद जारऊ विनोद कुमार ताजपुर श्रीमती पूनम अरोठा श्रीमती गौरी देवी नोगावा रविंद्र पाल नसीरपुर उर्मिला देवी करसोला |
![]()
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









