Visitors have accessed this post 891 times.

एक बार फिर दो नंबर की पुलिस स्टिकर लगी फर्जी गाड़ी DL3C AH 4021 सिटी कोतवाली हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर पीड़ित द्वारा सूचना से पुलिस ने कब्जे में ली है जबकि करीब डेढ़ माह पूर्व भी सिटी कोतवाली के दिल्ली रोड पर स्थित इस तरह से ही फर्जी सैंटरो कार एक बैटरी शोरूम से भी पीड़ित द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया था शहरवासियों में चर्चा है कि वाहन चोर माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे देते हैं और फरार हो जाते हैं पुलिस द्वारा कुछ छुटपुट गिरफ्तारी कर कुछ घटनाओं का खुलासा करते हुए वाह वाही लूट ली जाती है वही माफिया नई नई तरकीब लगाकर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं व पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं
मामला बुलंदशहर रोड स्थित मजीद पुरा से जुड़ा है जहां कोतवाली अंतर्गत जदीद चौकी प्रभारी सरवन गौतम ने मजीद पुरा के गली नंबर 8 में एक फर्जी गाड़ी जिस पर पुलिस स्टिकर लगा था नंबर डीएल 3c एएच 4021 स्विफ्ट डिजायर को आसिफ नामक व्यक्ति के घर के बाहर से कब्जे में लिया है
सरवन गौतम ने बताया कि उक्त गाड़ी की जानकारी शहीद पुत्र अक्सर निवासी ग्राम नाहल (गाजियाबाद) में पुलिस को दी थी
जबकि कोतवाल महावीर चौहान का कहना है कि फर्जी कार लावारिस खड़ी मिली है वहीं सीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर फर्जी गाड़ी मालिक की तलाश में जुटी है
INPUT – PRAMOD SHARMA