Visitors have accessed this post 591 times.

टा के वन विभाग रेन्ज जलेसर अन्तर्गत वन क्षेत्र इसौली में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन खुलेआम काटी जा रही है सरकारी हरे कीकड़ की लकड़ी। जलेसर के विभागीय अधिकारियों की सूचना के बाद भी नहीं खुल रही है कुम्भकर्णी नींद। सरकार का लाखों रुपये खर्च करने के बाद इन कीकड़ के पौधों की देखरेख करने वाला अब कोई वनकर्मी नहीं है। विभाग द्वारा सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। अगर इसी तरह लकड़ी का कटान चलता रहा तो बहुत जल्द वन विभाग के कीकड़ का यह जंगल बिल्कुल साफ़ हो जाएगा। जो पर्यावरण संरक्षण में घातक सिद्ध होगा। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इन जिम्मेदारों की लापरवाही पर क्या एक्शन लेता है।

INPUT – मोहित शर्मा

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE