Visitors have accessed this post 363 times.
सिकंदराराऊ
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सिकंदराराऊ के जेपीएस इंटर कॉलेज में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शीर्षक अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं था। इस अवसर पर कॉलेज में मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया तथा आकस्मिकता की स्थिति में फायर सर्विस द्वारा बताया गया कि कैसे रेस्क्यू किया जाता है और गैस सिलेंडर की आग को बुझाने आज का प्रदर्शन किया गया एवं आग से बचाव के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर ललित स्वामी पवन, प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम , निखिल पवन, नरेश चतुर्वेदी, नीरज बघेल ,शरद शर्मा, वीरेंद्र पंकज आदि मौजूद रहे।