Visitors have accessed this post 670 times.

सिकंदराराऊ
भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल सिंह वालिया एवं आजाद समाज पार्टी की जिला प्रभारी सुषमा सिंह के नेतृत्व में रविवार को कस्बा पुरदिलनगर में दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली वहीं तहसीलदार सुशील कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि पीड़ित किशोरी को सरकारी आवास तथा 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि 28 अप्रैल को किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है और काफी डरा हुआ है। पीड़िता का परिवार मेहनत मजदूरी करके किराए पर रह कर अपना जीवन यापन करता है। इसलिए पीड़िता को शासन द्वारा 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सरकारी आवास दिया जाए। ऐसा न होने पर भीम आर्मी संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने को विवश होगी।

vinay