Visitors have accessed this post 873 times.
हाथरस : मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गंगौली विकास खण्ड हाथरस के बच्चों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। विद्यालय के कक्षा 5 के एक नहीं, दो नहीं पूरे चार बच्चों कुमारी वर्षा निवासी गढ़ी खुर्ती, भूमिका सेंगर निवासी गंगौली, खुशी राज निवासी जाफराबाद व अंश कुमार निवासी पूरा खुर्द ने विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता अर्जित की है। जैसे ही बच्चों के अभिभावकों के पास बुलंदशहर स्थित विद्याज्ञान स्कूल से फ़ोन कॉल आये अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमन्त कटारा व सभी शिक्षकों ने सभी चयनित बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उत्तर प्रदेश के उन सर्वोत्तम तीन परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में से एक है जिनमें एक साथ 4 बच्चों ने यह सफलता अर्जित की है, निश्चित ही हाथरस जनपद बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह गर्व की बात है।









