Visitors have accessed this post 506 times.

हसायन : विकास खंड के गांव पोरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा विनय बाबा शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से रुक्मणी विवाह का भावविभोर होकर विस्तार पूर्वक वर्णन सुनाया रुक्मणी विवाह स्वयंवर में माता बहनों के द्वारा साड़ी श्रृंगार का सामान और श्रद्धा पूर्वक चढ़ाया गया और रुक्मणी विवाह में माता बहने और झूमे भक्त शास्त्री जी के द्वारा कहा गया कि जिस पर भगवत कृपा होती है वही भागवत कथा का सौभाग्य प्राप्त करते हैं भागवत कथा आयोजक समस्त ग्रामवासी।