Visitors have accessed this post 387 times.
सिकंदराराऊ : शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह द्वारा आमजन की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया ।
इस अवसर पर उप निरीक्षक सोबरन सिंह ,सोनू कुमार राजौरा , राजेश कुमार, योगेंद्र सिंह धामा, प्रमोद कुमार एवं राजस्व तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।