Visitors have accessed this post 341 times.
उन्नाव : क्लास की छत का अचानक प्लास्टर गिरने से मची अफरा तफरी,बारिश के बीच क्लास की छत से टूट कर प्लास्टर का मलबा गिरने से छात्रों में मची भगदड़,जर्जर छत के नीचे एक ही कमरे में क्लास 1, 2, व 3 के 45 छात्र कर रहे थे पढ़ाई,मलबा गिरने से 45 छात्रों की जिंदगी पड़ गई थी खतरे मे,स्कूल परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी नगर का है कार्यालय,अधिकारी की मौजूदगी के बाद भी जर्जर छत के नीचे क्लास चलने की बड़ी लापरवाही आई सामने,शहर के बाल प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइंस की घटना।
यह भी देखें :-