Visitors have accessed this post 631 times.

हाथरस : वाष्णेर्य पैंशनसर् समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर एवं महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने गांव कैमार स्थित अपना घर आश्रम के लिए समिति द्वारा 31 हजार रूपये का चैक अपना घर आश्रम के संस्थापक मदन मोहन वाष्णेर्य एवं अध्यक्ष इंजी0 ओमप्रकाश गुप्ता को प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक डाॅ0 हरीओम प्रकाश वाष्णेर्य, पूवर् प्राचायर् स्वतंत्र कुमार गुप्त, समिति के उपाध्यक्ष हजारी लाल वाष्णेर्य, बीना गुप्ता एडवोकेट एवं सतीश चन्द्र गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मीचंद्र वाष्णेर्य, मिथलेश वाष्णेर्य आदि उपस्थित रहे ।