Visitors have accessed this post 783 times.

घुमेश्वरनाथ धाम से जलाभिषेक करके लौट रहे सैकड़ो महिला पुरुष कावड़िया भक्तो के ऊपर सीओ सलोन अमित सिंह कोतवाली प्रभारी सजंय त्यागी ने पुलिस टीम के साथ पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें जलपान कराया।पैदल यात्रा के दौरान जिन्ह कावड़िया श्रद्धालुओ को पॉव में छाले निकले थे उनकी मरहम पट्टी सलोन कोतवाल सजंय त्यागी ने करके उनपर पुष्प बरसाए।इस बीच सलोन पुलिस के स्वागत से अभिभूत कावड़िया श्रद्धालुओ ने सलोन पुलिस जिंदाबाद बोलबम का जयकारा लगाया।करीब एक घण्टे तक कावड़िया संघ श्रद्धालुओ पर पुष्प वर्षा होती रही।इसके बाद फल फ्रूट,मिष्ठान पानी वितरित किया गया।इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार,अंसुल कौशिक, आनंद चौहान,अमृता राजपूत,नरेश चौधरी,जितेंद्र यादव,अंकुश आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

INPUT – प्रदीप गुप्ता