Visitors have accessed this post 556 times.

 हाथरस जक्शन :  पहाडपुर मे महाकाल कबड्डी टूर्नामेंट का चौथा डे नाईट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया जिसमें करीब पचास टीमों ने भाग लिया जीतने बाली टीम को उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया जिसमें महाकाल कबड्डी टूर्नामेंट की टीम का निर्णय मान्य रहा जिसका संचालन रामू पंडित ने कराया तथा अध्यक्ष रिंकू भैय्या उर्फ ऋषि कुमार रहे अंकित पचौरी गौतम लकी राजा बाबू गौरव पचौरी माधव पचौरी टीटू आदि लोग मौजूद रहे साथ ही लकी क्लब दाऊदजी को 2 अंकों की मात देकर महाकाल क्लब पवलोई ने विजय प्राप्त की विजयी टीम को पहाड़पुर महाकाल कबड्डी प्रतियोगिता के कमेटी मेंबरों ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया महाकाल क्लब पवलोई की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी विपक्षी टीम को पछाड़ कर विजय हासिल की महाकाल क्लब पवलोई की विजयी टीम के खिलाड़ी दीपक विवेक चेतन विक्रम सिंह राजपूत रहमान आदि रहे |

यह भी देखें :-