Visitors have accessed this post 289 times.
सिकन्दराराऊ : स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय में कृषि रक्षा इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशानुसार विधायक बीरेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में सैकड़ों किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया। इसके बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
विधायक श्री राणा ने कई किसानों को सरसों के बीज का पैकेट देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
कृषि अधिकारियों ने सरकार की ओर से किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस मोके पर जयपाल सिंह चौहान, पंकज गुप्ता, लोकेश जादौन, नितिन पुंढीर आदि थे।
यह भी देखें :-