Visitors have accessed this post 385 times.

सासनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) के बैनर तले जिला हाथरस की नगर इकाई सासनी मे दयानन्द कन्या जूनियर हाई स्कूल मे रक्त गट परीक्षण कैंप लगाया गया जिस का उद्धघाटन प्रधानाचार्य सरोज जैन जी ने फीता काटकर किया और बच्चों को बताया की कभी भविष्य मे कोरोना जेसी महामारी आती है तो उस महामारी मे जरूरत मंद लोगो को अपना ब्लड दे जिस मे मुख्य चिकित्सा आकाश कोशिक जी की मुख्य भूमिका रही जिस मे जिला संगठन मंत्री राज मिश्रा जी मुख्य वक्ता के तौर पर रहे और बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित मैं कार्य करने के लिए आए दिन आगे आती है
जिस मे गोपाल शर्मा. सुगंध वार्ष्णेय. कृति शर्मा. इंदु दिक्षित.महक रावत मुस्कान वार्ष्णेय आदि कार्यकरता उपस्थित रहे |

INPUT- DEV PRAKASH

यह भी देखें :-