Visitors have accessed this post 444 times.
सिकंदराराऊ : आज देश के प्रथम गृह मंत्री ओर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधयक वीरेंद्र सिंह राणा रहे। इस अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जो आर्य कन्या इंटर कॉलेज से प्रारम्भ कर नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। क्रीड़ा स्थल पर उनके छविचित्र पर अथितियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए और देश की अखंडता और एकता की शपथ ली गई।
इस अवसर पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, अधिशाषी अधिकारी श्री चंद, जय पाल सिंह चौहान, सुनील गुप्ता ग्रीश मोहन गुप्ता, पंकज गुप्ता, विष्णु वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, विपिन लाल , ब्रजेश चौहान, सूरज वार्ष्णेय , शुशील सिंह चौहान, नीरज वैश्य, नेम चंद, दीपेश बाल्मीकि, निर्मल दास, मीरा माहेष्वरी, हर्षित वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय, शशि वाला वार्ष्णेय नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।
![]()
यह भी देखें :-









