Visitors have accessed this post 257 times.

सादाबाद :  हाथरस रोड स्थित आर ०बी० गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने एजुकेशन ट्रिप पार्लियामेंट विजिट ग्रुप के चेयरमैन धर्मेंद्र गौतम एवं निदेशक पीयूष जैन एवं आरती गौतम और समस्त स्टाफ जिसमें पी०के० गुप्ता लेखाकार, राजीव पांडे प्रधानाचार्य फार्मेसी, संदीप कुमार एच.ओ.डी. फार्मेसी एवं रिंकू चंद्रा प्रिंसिपल आई०टी०आई० नवीन कटारा एवं सभी विभाग के समस्त स्टाफ दिल्ली पार्लियामेंट एवं लोकसभा राज्यसभा भवन का विजिट बहुत ही सही तरीके से और बच्चों के साथ हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर के साथ भ्रमण कराया जिसमें बच्चों को म्यूजियम के साथ संसद भवन का अच्छे तरीके से मार्गदर्शक कराया गया ।
जिसमें फार्मेसी के सभी छात्र छात्रा अतुल, संध्या, रेनू वर्मा, सपना, विश्वदीप,आकाश सिंह, आदित्य कौशिक आदित्य सिसोदिया प्रशांत के साथ सभी फार्मेसी छात्र उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-