Visitors have accessed this post 674 times.
मुरसान : कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव करील में एक बैठक मुरसान पुलिस द्वारा आयोजित की गई । जिसमें थाने से संबंधित समस्याओं को सुना एवं निस्तारण किया गया जिसमें मुख्य रूप से हल्का प्रभारी एस आई जनवेद सिंह रहे । एस आई जनवेद सिंह ने लोगो की समस्यायों को सुना और मौके पर निस्तारण भी कराया । इस दौरान कांस्टेबल आशुतोष कुमार, कांस्टेबल परविंदर रावत, ग्राम प्रधान एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष चौधरी हम्बीर सिंह,पूरन सिंह,नरेश कुमार (डीलर) मान सिंह प्रधान,लोहरे सिंह फौजी, सत्येंद्र सिंह,अखिलेश दीक्षित,पप्पू,छिंगा प्रधान,भप्पे सिंह,विजय फौजी, केशव पंडित अविताश ठेनुआ एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
![]()
यह भी देखें :-









