Visitors have accessed this post 399 times.

सिकंदराराऊ : फरीदाबाद गांव ग्राम फरीदाबाद स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उप जिला अधिकारी वेद सिंह चौहान को सौंपें ज्ञापन में कहा है कि मुस्लिम समाज के लोग 7 जनवरी को शाम 7:00 बजे एक मय्यत लेकर गांव फरीदाबाद स्थित कब्रिस्तान में गए थे। जहां देखा कि कुछ दबंग लोगों ने चकरोड काटकर अपने खेत में मिला लिया है और कब्रिस्तान के दरवाजे का ताला तोड़ दिया है तथा रास्ते में उपले पाथ दिए हैं ।कब्रिस्तान पर कटीले तार लगा दिए हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्ता बंद होने के कारण कटीले तारों से लोगों के कपड़े तक फट गए। दबंग लोगों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है। उप जिलाधिकारी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में आजम अली, अरशद, समीम , मेहंदी हसन, वकील, अकील , नौशाद, शकील, युनूस, असलम, मुस्ताक, रिजवान , ओवैस अहमद ,इमरान, जुबेद, समसुल कमर आदि शामिल थे।

vinay

यह भी देखें :-