Visitors have accessed this post 273 times.
सिकन्दराराऊ : निकाय चुनाव लगभग तीन महीने के लिए टल गया है। सोमवार की शाम को नगर में एआईएमआईएम पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी मुशीर कुरैशी ने कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी ठंड में गली मोहल्लों में जनसंपर्क किया और पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
जनसंपर्क के दौरान संभावित प्रत्याशी मुशीर कुरैशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव पर रोक लगा दी गई है। वहीं आगामी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने जोरों शोरों से तैयारी कर ली थी। कोर्ट के आदेश के बाद नेता जनता के बीच से गायब हो गए और वोट का इस्तेमाल करते हैं। जनता का काम नहीं। वहीं एआईएमआईएम पार्टी के नेता जनता के बीच जागरूक अभियान चलाते रहेंगे। चुनाव कभी भी हो, लोगों से जमीनी स्तर पर संवाद बनाए रखेंगे। वहीं दस साल सभासद पद पर रहते हुए मुशीर कुरैशी ने जनता का जमीनी स्तर पर काम किया गया है और हमने जनता का काम किया है आगे भी काम करते रहेंगे।
यह भी देखें :-