Visitors have accessed this post 366 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने गांव भिसी मिर्जापुर में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त 6 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। खनन माफिया भाग जाने में सफल रहे।

बीती रात उप जिलाधिकारी को सूचना मिली कि गांव भिसी मिर्जापुर में ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोग भाग निकले। मौके से मिट्टी से लदी हुई 6 ट्रैक्टर ट्राली समेत बरामद हुए हैं। जिन्हें तहसील परिसर में खड़ा किया गया है । मामले में विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी