Visitors have accessed this post 138 times.

सहपऊ कोतवाली परिसर में मंगलवार को प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्याम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कस्बे में आगामी दिनों में लगने वाले मेले तथा धार्मिक आयोजनों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आयोजनों से जुड़े लोग और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में कोतवाल ने कहा कि कस्बा सहपऊ में मुस्लिम समाज का रमजान एवं हिंदू समाज के रामनवमी, हनुमान जयंती के साथ अन्य कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति पूर्वक मनाएं। किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें। यदि कोई ऐसी अफवाह सुनने को मिलती है तो शीघ्र ही पुलिस को सूचित करें। हनुमान टीले पर आयोजित होने वाले रावण दहन मेले पर रावण दहन होते समय दहन स्थान से दूरी बनाए रखें। कोई भी घटना होने की जानकारी मिलने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें, जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे। इस मौके पर गजेंद्र वर्मा, देवालाला, महेश चंद वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, प्रख्यात वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय, मोनू वार्ष्णेय, हरीश वार्ष्णेय , विवेक आर्य, दीपक बजाज, बिट्टन वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-