Visitors have accessed this post 376 times.

हसायन विकासखंड गांव नगला पटरी के छात्र वंश प्रताप सिंह जो कि ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल हसायन का नाम किया रोशन वंश प्रताप ने 98 पॉइंट 4 अंक प्राप्त किए हैं जनपद हाथरस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है विद्यालय और छात्र के परिवार में खुशी की लहर होनहार छात्र ने बताया जनपद में प्रथम स्थान पाने का मेरे परिवार मेरे गुरुजनों के सहयोग से जिले में टॉपर स्थान आया हूं दीपक सिंह प्रधानाचार्य नहीं बताया सेठ ओमप्रकाश स्कूल संस्थापक द्वारा वंश प्रताप छात्र को धन राशि मेडल देकर सम्मानित करेंगे |

यह भी देखें :-