Visitors have accessed this post 157 times.
पुरदिल नगर : सिकंदराराऊ रेंज के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर आज द्वितीय दिवस को पौध बरात बड़े धूमधाम से पुरदिल नगर कस्बे में निकाली गई ।उसके बाद क्षेत्रवासियों को बाल पौध भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कस्बे के लोगों को आमला ,बेलपत्र, जामुन ,अमरूद ,आदि फलदार पौधों का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर सिकंदराराऊ रेंज के अनिल कुशवाहा, सीपी सिंह ,चंद्रभान सिंह, वन विभाग से नीरज यादव, श्री चंद ,राकेश कुमार ,सीपी सिंह, बीट प्रभारी आदि लोग समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें :-