Visitors have accessed this post 574 times.

हसायन : भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक रामू प्रसाद शर्मा ने गत दिवस पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के लखनऊ आवास पर जाकर मुलाकात की तथा कस्बा हसायन में स्थित तालाब जो ऐतिहासिक है का सुंदरीकरण एवं पर्यटन स्थल घोषित करने का मांग पत्र दिया। पर्यटन मंत्री ने मार्च में क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रस्ताव भेजने को कहा साथ ही जिला संयोजक ने परिवहन मंत्री दया शंकर जी से मुलाकात कर काफी समय से हसायन से बंद बस सेवा को प्रारंभ कराने तथा हाथरस ए आर एम को हटाने के लिए पत्र दिया।साथ ही मा0 जितिन प्रसाद लोक निर्माण मंत्री को भी हसायन में बाईपास बनवाने के लिए पत्र सौंपा। माननीय मंत्रियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया तथा क्षेत्रीय विधायक से प्रस्तावों को भेजने के लिए कहा गया। इस अवसर पर हाथरस से गये शिष्टमंडल में युधिष्ठिर सिंह राना , महेश चंद शर्मा आदि साथ रहे। ।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-