Visitors have accessed this post 156 times.
सिकंदराराऊ : सीपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्र की कन्याओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरुक तथा उत्साहित करने की दृष्टि से गत वर्षो की भांति कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सिकंदराराऊ तहसील की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की 300 प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी कॉलेज के एमडी कृष्ण कुमार राघव ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस परिवार द्वारा वर्ष 2015 से निरंतर कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। बेटी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य और दायित्व है। इसी श्रृंखला में नवां कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 कालेज प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद हाथरस राजवीर दिलेर, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय एवं वैदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ़ के संस्थापक पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज उपस्थित रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वर्ष 2023 में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण सभी छात्राएं सीपीएस डिग्री कॉलेज से फॉर्म लेकर उसमें सभी सूचनाएं भरकर हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट की फोटो स्टेट के साथ कॉलेज में जमा कर दें।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-