Visitors have accessed this post 215 times.
सिकंदराराऊ : सिकंदराराऊ पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत वार्ड 19 के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी में महिलाओं को जागरूक करने के लिए जन चौपाल लगाई। महिलाओं को अपराधियों से अपनी रक्षा एवं बचाव करने के टिप्स व जानकारी दी। हरहर महादेव मंदिर में वार्ड नंबर 19 की महिलाओं को एकत्रित कर महिला पुलिस एवं एसआई ललित कुमार शर्मा ने मिशन शक्ति, एंटी रोमियो एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी महिलाओं को प्रदान की। इस दौरान महिलाओं के लिये भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एस आई ललित कुमार शर्मा,दीपक नागर,महिला कांस्टेबल शिल्पी शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, राकेश सेंगर सभासद एवं दर्जनों महिलाए मौजूद थीं।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:- https://youtu.be/O_cNsedXKhM?si=vdRAtSP3g-6NKnGo