Visitors have accessed this post 129 times.

हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार वार्ड सं0 8 रमनपुर के अन्तर्गत आने वाले अम्बेडकर पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नमों ऐप के विषय में जानकारी दी तथा लोगों के मोबाईल में नमो ऐप डाउनलोड कराया इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। विशेष कर युवाओं में नमो ऐप को लेकर काफी उत्साह देखा और सभी ने अपने-अपने मोबाईल पर नमो ऐप डाउनलोड किया। कार्यक्रम में पहॅुचने पर सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चरणों में माल्यापर्ण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा पालिकाध्यक्ष का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरीने कहा कि नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोगों से जुड़ने व अलग-अलग मुद्दो पर बात करते है। नमो ऐप आप तक लेटेस्ट जानकारी तथा अपडेट पहॅुचाते है। इसकी मदद् से आप अलग-अलग कार्यों में अपना योगदान दे सकते है। प्रधानमंत्री जो कि मन की बात कार्यक्रम को भी आप इस ऐप का उपयोग कर सकते है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में उक्त वार्ड की सभासद अनुराधा दिवाकर, पूर्व सभासद लीला पुंडीर(शक्ति केंद्र सयोंजक) , ब्रिजो पहलवान, पवन दिवाकर, विनोद, मनोज, कालू, विजय, जगन, प्रिया, शशि, वीनींत हसमुख, नरेन्द्र कुमार, पूजा देवी, रजनी भारती, हरिओम गोला, पिंकी देवी, आशीष, विशाल कुमार, मारिया उपस्थित रहे।