Visitors have accessed this post 537 times.
हाथरस : नगर के प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी आशीष बसंल के पिता विनोद बंसल जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त होने पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने अलीगढ़ रोड़ स्थित उनके आवास पर पहॅुच कर अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की तथा शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया तथा परमपिता परमात्मा से दिवगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की पूर्व सांसद ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि विनोद बंसल जी के न रहने से परिजनों के साथ-साथ समाज को भी अपूर्तनीय क्षति हुई है दुख के इस धड़ी में हम परिजनों के साथ खडे है। तथा परमपिता पर आत्मा से दिवगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करते है। साथ में श्री अनुराग अग्रवाल अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष यु0मो0, मिलन अग्निहोत्री, राकेश शर्मा, सुमित शर्मा, देवेश गौतम आदि लोग उपस्थित रहें।









