Visitors have accessed this post 574 times.
सिकंद्राराऊ : ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में प्रतिभाग करने वाले 80 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु अलीगढ़ एवं शेखा झील भ्रमण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया ।
गत माह ब्लॉक के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में बीआरसी और जनपद पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। विजयी छात्र – छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान द्वारा परिषदीय विद्यालयों के 80 छात्र-छात्राओं को बीआरसी से हरी झंडी दिखाकर दो बसों में रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण से बच्चों को कुछ नया देखने और सीखने को मिलेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से विजयवीर सिंह, कृष्णकांत कौशिक, डॉ प्रदीप पुंडीर, प्रवीण सोमानी, मुनेश कुमार शर्मा, महेश यादव,नीलम शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, विनोद कुमार,दिलीप कुमार, मनोज चौहान, संदीप तिवारी, मोहम्मद परवेज, तनवीर अहमद आदि अध्यापक उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-









