Visitors have accessed this post 204 times.
सिकंदराराऊ : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलीपैड स्थल व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिनांक 27 अप्रैल को सिकंदराराऊ में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत हेलीपैड स्थल व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर हेलीपैड व आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनन्द कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-