Visitors have accessed this post 424 times.

सिकंद्राराऊ : सीबीएसई द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षाफल में अमोल चंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी है ।
अमोल चंद पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 की छात्रा काम्या वार्ष्णेय ने 94.60 प्रतिशत , सेजल पुंडीर ने 92.80 प्रतिशत, गरिमा यादव ने 92.40 प्रतिशत, दिव्यांश वर्मा ने 91.40 प्रतिशत, नैतिक कश्यप ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय एवं सागर वार्ष्णेय ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में इसी तरह अपने अभिभावकों एवं विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनूप अग्रवाल एवं समस्त अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-