Visitors have accessed this post 341 times.

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया में संविलियन विद्यालय में जूनियर स्कूल के भवन का पुनः निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार को भूमि पूजन कर नींव की पहली ईंट रखकर भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से विद्यालय परिसर में जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को भवन निर्माण न होने से शिक्षण कार्य में परेशानी हो रही थी। अब जूनियर भवन के पुनः निर्माण होने से उनकी सभी समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, रूपेंद्र सिंह, विमल कुमार, दीक्षा आर्य, संदीप कुमार, पुष्पा देवी सहित विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-