Visitors have accessed this post 289 times.
सिकंदराराऊ : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और उसे इंसाफ दिलाने के लिए आज देशभर में डॉक्टर्स सड़क पर हैं। प्रदर्शन किया जा रहा है। नारेबाजी की जा रही है। शनिवार को नगर के चिकित्सकों की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया।
पैदल मार्च की शुरुआत जलेसर रोड स्थित शिफा क्लीनिक से होकर जीटी रोड होते हुए नारेबाजी करते हुए पंत चौराहे पर पहुंचकर अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। चिकित्सकों ने मांग की कि मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोग प्रदर्शन के लिए नहीं आते हैं, वो दिन रात मरीजों की सेवा में जी जान लगा देते हैं।लेकिन बात उनकी जान की रक्षा की है, इसलिए आज वो ये प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने मांग की कि वर्किंग प्लेस में महिला डॉक्टर्स और महिला स्टाफ के लिए सुरक्षा के लिए सरकार सख्त से सख्त नियम कानून बनाए।
पैदल मार्च में सीपी शर्मा, मोहम्मद जाहिद हुसैन, सीपी वर्मा, डॉ बिलाल, डॉ केपी सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ जावेद खान, डॉ अरविंद सारस्वत, डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ आसिम अंसारी, डॉ फराज खान, डॉ अलेकुरमान आदि शामिल थे।