Visitors have accessed this post 482 times.

मुरसान : शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ हो गई है। इन नौ दिन तक देवी की आराधना की जाती है । शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। वही जनपद हाथरस की बात करे तो यहां कस्बा मुरसान में रेलवे स्टेशन रोड स्तिथ पीपल वाली देवी मंदिर पर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा – पाठ करने पहुंच रहे हैं। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा का स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है। कस्बे में स्थित काली मंदिर पे भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली यहां भक्त सुबह से ही पूजा करने के लिए पहुँच गए किला स्थित चावड़ माता मंदिर पे भी भक्त पूजा करने के लिए पहुँचे । वही मुरसान कस्बे से लेकर देहात तक जगह – जगह माता रानी के दरबार भी सजाए गए है ।

INPUT – BRAJMOHAN THENUA

यह भी देखें: