Visitors have accessed this post 182 times.
अकराबाद : राजकीय हाई स्कूल कठैरा में करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों को अपने भविष्य के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ कौशल विकास पर जोर दिया गया।मेले में उपस्थित सभी ने रुचि के अनुसार कैरियर का क्षेत्र चुनने के लिए प्रेरित किया
जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र पाल सिंह, उर्मिला मौर्य, ज्योति सिंह तथा अंजू कुमारी ने किया।
पंख पोर्टल की नोडल कुमारी सुमन ने बताया कि पूर्ण लगन व ईमानदारी से परिश्रम करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे लक्ष्य की दिशा में प्रयास करने चाहिए तभी सफलता मिल सकती है। प्रधानाचार्या सावित्री राजपूत ने कहा कि मेले जैसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह आता है। छात्र-छात्राओं को अपने करियर के निर्माण के लिए सजग होना आवश्यक है।
मेले में डॉक्टर राजेश शर्मा, आशीष कुमार, देवेश कुमार, खुशी सिंह, स्नेह लता, उषा सिंह, कुमारी ज्योति, अंजली, सावित्री राजपूत आदि उपस्थित रहे।