Visitors have accessed this post 41 times.
हाथरस के विनायक इंटरनेशनल स्कूल की 04 छात्राओं साक्षी जादौन, निशा चौधरी दीक्षा जायसवाल, और खुशी हिंडोल ने अहिल्या बाई होलकर स्टेडियम, अलीगढ़ में दिनांक 13 नवंबर 2024 को आयोजित”महिला एथलेटिक्स” चयन प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें विद्यालय की 02 छात्राओं निशा चौधरी कक्षा 9th का चयन त्रिकूद और लंबी कूद में तथा साक्षी जादौन कक्षा 9th की छात्रा का 200 मीटर एवं 400 मीटर की दौड़ में चयन हो गया है।
राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु चयनित दोनों छात्राएं 21 एवं 22 नवंबर को गोरखपुर में होने वाली राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा कौशल दिखाएंगी।
विद्यालय के चेयरमैन श्री के के चौधरी, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और सभी स्टाफ ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है, तथा विवेक कुमार गुप्ता पीटीआई को उनके कुशल प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया है।