Visitors have accessed this post 142 times.

हाथरस। जिला हाथरस टेंट लाइट कैटरिंग फूल व साउंड व्यापारी एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आगरा रोड स्थित कमला श्री वाटिका में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र दयाल शर्मा जी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ नेता श्री बालकृष्ण शर्मा ‘बालों गुरु’ द्वारा किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरि मोहन शर्मा ‘गुरुजी’ रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों पर किया गया हमला अमानवीय और कायराना कृत्य है। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘मिशन सिंदूर’ और एयर स्ट्राइक की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपनी जल, थल और वायु सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है, और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन के कई सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में सर्वश्री बिल्लू बाबू (जलेसरी), गंगाशरण सैनी, आशु सैनी, रेशम सिंह, ब्रजमोहन शर्मा, हक्कम गुरु, सुरजपाल सिंह, नीरज दयाल शर्मा, श्रीनिवास जाटव, बालकिशन अग्रवाल, अमृत लाल आदि शामिल रहे। बैठक का समापन देशभक्ति के नारों और भारतीय सेना के समर्थन में एकजुटता के संकल्प के साथ हुआ।