Visitors have accessed this post 33 times.
हाथरस नगर पालिका परिषद, हाथरस की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर नगर के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास कार्यों से संबंधित 14 बिंदुओं का एक मांग-पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा तथा कुछ प्रमुख कार्यों को शीघ्र शुरू करने हेतु विशेष अनुरोध किया।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि हाथरस नगर में 80 वर्ष पुरानी सीवर लाइन पूरी तरह जीर्ण-क्षीण हो चुकी है, जिससे नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए नगर के विस्तारित क्षेत्रों सहित एक नई सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वार निर्माण, तथा श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर के समग्र विकास की मांग भी प्रमुखता से रखी।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से हाथरस विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम, मंदिर क्षेत्र में ऑडिटोरियम निर्माण तथा अतिक्रमण हटवाने, और सड़कों के पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण जैसे विकास कार्यों के लिए भी शीघ्र कार्रवाई की अपील की।मांग-पत्र में उल्लेखित अन्य प्रमुख बिंदुओं में शामिल हैं:
नगर के प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह एवं सौंदर्यीकरण कार्य
तालाब चौराहे एवं रूहेरी कट पर सौंदर्यीकरण
यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय निर्माण
खुले नालों की मरम्मत एवं नए नालों का निर्माण
प्रमुख मार्गों पर लाइटिंग कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जनहित में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन प्रस्तावों पर शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने तथा बजट एवं योजना के अनुसार अमल में लाने के निर्देश भी दिए।
नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि इन कार्यों के संपन्न होने से हाथरस नगर एक सुव्यवस्थित, सुंदर एवं आधुनिक शहर के रूप में विकसित होगा।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :