
Visitors have accessed this post 26 times.
हाथरस : दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा दसवी व बाहरवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना परचम पूरे हाथरस में फैला दिया। कक्षा दसवी की सृष्टि महेश्वरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2% व बाहरवीं के युवराज सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90.4% अंकों के साथ टॉप किया। पूरे विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन अर्जित की।
कक्षा दसवीं के छात्र रुद्र कुमार उपाध्याय ने 93% अंकों के साथ द्वितीय, प्रिंस उपाध्याय व राघवेन्द्र सिंह 92% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय में कक्षा बाहरवी के युवराज सिंह ने 90.4% प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, गौरव राना ने 87.4% अंकों के साथ द्वितीय, अभय प्रताप सिंह ने 85% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।