Visitors have accessed this post 31 times.
हाथरस : OperationSindoor की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में आज महिला समन्वय, हाथरस द्वारा नगर में आयोजित “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” में भारी संख्या में मातृशक्ति के साथ भाग लेकर भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन, वंदन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरती कुलश्रेष्ठ (धर्मपत्नी श्री देवेश चंद्र कुलश्रेष्ठ- पूर्व सैनिक भारतीय वायु सेना) एवं पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
तिरंगा यात्रा के इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं जैसे आरएसएस महिला शाखा, भारत विकास परिषद, भाजपा महिला मोर्चा, पतंजलि योग पीठ, नेकी की दुकान, आगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, नगर पालिका परिषद की महिला सभासद, हिंदू महासंघ महिला शाखा, आर्य समाज महिला, ओम शांति सहित बागला कॉलेज की एनसीसी की छात्राओं व हाथरस नगर की मातृशक्ति ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।
डॉ० प्रतिभा भारद्वाज (तिरंगा यात्रा जिला समन्वयक), प्रज्ञा वार्ष्णेय (महिला समन्वयक, हरिगढ़ विभाग), इंदिरा जायसवाल सहित सभी संस्थाओं के सहयोग और भागीदारी से तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ ।