Visitors have accessed this post 54 times.
हाथरस विकास खण्ड के ग्राम राजपुर में कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम “विश्व पर्यावरण”दिवस के अवसर पर कराया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत पीपल, अमरूद, और आम, नीम आदि वृक्षों को लगाकर पर्यावरण के सुधार हेतु एक पहल की शुरुआत की गई। शुद्ध और स्वक्ष वायु की हर जीव को आवश्यकता है। इसलिए कृषक हो या आम व्यक्ति सभी को अपने खेत व घर के आस पास वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए। । कार्यक्रम में गांव के प्रधान व अन्य किसान भाई उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान के निर्देशानुसार ग्राम- राजपुर के पंचायत भवन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस से डॉ पुष्पा देवी, डॉ कमलकांत, कृषि विभाग हाथरस से टी. ए. सी. राजकपूर यादव, ए. डी. एजी. राकेश कुमार, ए. टी. एम. एस. पी. सिंह, किसान बीमा योजना से प्रेम पाल व कई किसान उपस्थित रहे।
INPUT VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :