Visitors have accessed this post 50 times.
हाथरस विकास खण्ड के ग्राम अनिरुद्धपुर और विकास खण्ड – मुरसान के ग्राम बगुली कमालपुर में कृषि विज्ञान केंद्र, हाथरस द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान- 2025 कार्यक्रम के साथ क्लस्टर प्रदर्शन एस. सी. एस. पी. योजना के अंतर्गत धान की उन्नत शील प्रजातियां पी.बी.-1886 और पी.बी.-1897 के ब्रीडर सीड को अनुसूचित जाति के किसानों को हाथरस जिले के सभी चिन्हित ग्रामों में वितरित किया गया। प्रत्येक गांव में 10 एस. सी. के कृषकों को बीज वितरित किया गया। के.वी.के., हाथरस की तरफ से किसानों को ये बीज की 5 किलो के बीज की किट को किसानों को निशुल्क बाटा गया। कार्यक्रम में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, मथुरा से आए वैज्ञानिक डॉ तरुण पाल सिंह कृषि विज्ञान केंद्र, हाथरस की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी (गृह विज्ञान), डॉ कमलकांत (कृषि अभियंत्रण), कृषि विभाग, हाथरस से टी. ए. सी. अजय सिंह एवं टी. ए. सी. दीपक सिंह, ए. डी. ओ. एजी. श्री कमल कांत, ए. टी. एम. प्रवीण प्रताप सिंह, बी.टी.एम. संजीव शर्मा, फसल बीमा योजना से प्रेम पाल व ग्राम प्रधान श्रीमती सपना कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम में लगभग 162 किसानों ने प्रतिभाग किया ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :