Visitors have accessed this post 101 times.
हसायन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 जुलाई से संचारी रोग अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह (रिंकू भैया) जिला पंचायत सदस्य भाजपा और विनय प्रताप जिला महामंत्री भाजपा ने रैली का उद्घाटन किया हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अंकुश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई है। उन्होंने मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी और ऑडो मैक्स का उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही पूरी बांह की शर्ट पहनने को कहा। 1 जुलाई से संचारी एवं दस्तक अभियान शुरू होगा और 31जुलाई 2025 तक चलेगा इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकरती घर-घर जाएंगी। वे टीबी, दस्त और बुखार के मरीजों की जानकारी एकत्र करेंगी। मरीज मिलने पर उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। कार्यक्रम में हसायन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंकुश सिंह, रिंकू भैया जिला पंचायत सदस्य, विनय प्रताप सिंह, निशांत यादव, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा l
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :