Visitors have accessed this post 1053 times.

सासनी : आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आज ग्रीष्मावकाश के बाद नवीन सत्र में छात्र-छात्राओं का रोली चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया।छात्रों को खीर तथा रसगुल्ले का वितरण किया गया। इसके बाद विद्यालय में लगे नवीन वाटर कूलर के ठण्डे पानी का आनन्द लिया। प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता।“सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।” “आज की मेहनत कल की सफलता का बीज है।” “परिश्रम सफलता की कुंजी है, और धैर्य उसकी सीढ़ी।” कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है ” इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता , अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :