Visitors have accessed this post 60 times.

हसायन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र, नोएडा ने ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल, हसायन के प्राचार्य दीपक कुमार को उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके लंबे शैक्षणिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और शिक्षक प्रशिक्षण में योगदान को देखते हुए की गई है। दीपक कुमार शिक्षा क्षेत्र से लंबे समय से जुड़े हैं। उनके नेतृत्व में ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल ने पढ़ाई और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति की है। उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक के रूप में वे जिले के सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर सुभाष यादव ने इसे विद्यालय और हाथरस जिले के लिए गर्व की बात बताया। वहीं सीबीएसई जिला समन्वयक डॉ. जगदीश शर्मा, जिला प्रशिक्षण समन्वयक जुगल किशोर अग्रवाल, उप नगर समन्वयक मुकेश शर्मा सहित जिले के सभी प्रधानाचार्यों ने उन्हें बधाई दी।दीपक कुमार ने सीबीएसई और सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उनका लक्ष्य शिक्षकों को नई तकनीकों से जोड़कर छात्रों को बेहतर शिक्षा देना है।

INPUT – YATENDRA PRATAP