Visitors have accessed this post 22 times.
हाथरस। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज के तत्वावधान में सी.जे. पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान जायंट्स ग्रुप द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व, देशभक्ति और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने संदेश दिया कि “जहां सम्मान, सेवा और संस्कार हों, वही सच्चा गणतंत्र है।”
कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप की चार्टर प्रेसिडेंट दीप्ति वार्ष्णेय, आईपीपी माधुरी वार्ष्णेय, अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव नमिता गोयल, कोषाध्यक्ष कुसुम वार्ष्णेय सहित ईशा वर्मा, पिंकी शर्मा एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश के प्रति निष्ठा और सेवा भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इनपुट : राहुल शर्मा










