Visitors have accessed this post 1659 times.

ग्वालियर शहर के युवा कवि ष्पोकन वर्ड आर्टिस्ट मनीष लवानीया और बी आई टी एस कॉलेज ने नेजोटो नामक टेलेंट नेटवर्क के बैनर तले ओपन माइक एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे तमाम शहरो के युवाओ ने अपनी प्रतिभा और हुनर से शाम को गुलजार बना दिया । इस मौके पर ग्वालियर शहर ही नही बल्कि भोपाल, आगरा ,सागर,शिवपुरी ,महाराष्ट्र, दिल्ली से चुने गए कवि , कवयित्री कहानीकार गायक गायिकाएँ और अन्य कलाकरों ने समाजिक इश्क दोस्ती जैशे मुद्दों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया के माध्यम से अपने विचारों औऱ शपनो एवं खयालो को एक उड़ान दी । जिसमे प्रतिभागियों के अलावा लगभग 150  से  ज्यादा लोगो ने कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया । वही मनीष लवानिया ने टीवी 30  इंडिया से बातचीत में  बताया कि जल्द ही नोजोटो का कार्यक्रम हाथरस , मथुरा आगरा शहर में होने वाला है ।
INPUT : ब्रजमोहन

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp