Visitors have accessed this post 1864 times.

सासनी : भारत सरकार राजमार्ग मंत्रालय के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत मंगलवार को यूनियन पब्लिक स्कूल  में  श्री राम ग्राम सेवा संस्थान के बैनर तले वीरेन्द्र जैन नारद के निर्देशन में जरा संभल के एक नुक्कड नाटक के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियामों के बारे में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।
मंगलवार को विजयगढ रोड पर स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में श्री राम ग्राम सेवा संस्थान सासनी के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा प्रज्ञा वार्ष्णेय, सचिव सुनीता वार्ष्णेय,स्कूल के प्रधानाचार्य डा.विकास सिंह ने सयुंक्त रुप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में नुक्कड नाटक, जरा संभल के, का मंचन वीरेन्द्र जैन,सुनील वार्ष्णेय द्वारा किया गया। वहीं अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डा. विकास सिंह एंव मुख्यातिथि प्रज्ञा वार्ष्णेय ने सयुंक्त रुप से कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद लोग तमाशा देखने लग जाते हैं जो काफी खेद की बात है। हमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को फौरन राहत दिलाने के लिए प्रयास करने चाहिए। सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए। संस्था की सचिव सुनीता वार्ष्णेय ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें सड़क सुरक्षा में लोगो को जागरुक करना जरुरी है। इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रबन्धक एनपी सिंह,प्रमोद प्रताप सिंह,आकाश सिंह,रजत वार्ष्णेय,राज श्री सेंगर,रामबाबू राही,रोहित सिंह,शान मलिक के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन

 

यह भी देखे : रेस्टोरेंट स्टाइल चॉकलेट शेक बनाने की विधि

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp