Visitors have accessed this post 96 times.
आपको बता दे ईद के मौके पर सलमान ख़ान अपने चाहने वालों को ईद का तौहफा देने जा रहे हैं , क्योंकि सलमान और कैटरिना की पिक्चर भारत रिलीज होने जा रही है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है
सलमान भारत पिक्चर के लीड रोल है और दिशा पटानी जैकी श्राफ़ और कॉमेडी नाइट विद कपिल के डॉक्टर मशुर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर भी नज़र आयेंगे और भारत फिल्म को डिरेक्टर किया है अली अब्बास जफर ने।
वहीं आपकों बता दें कि सलमान खान और कैटरिना कैफ के बीच में कुछ समय पहले कुछ दूरियां नज़र आई थी जिसकी वजह से दोनों ने एक दुसरे के साथ काम करना बंद कर दिया था,
लेकीन 2012 से दोनो में फिर से नज़दीकियां देखने को मिल रही है और टाइगर जिन्दा है फिल्मों में बैक एन्ट्री ली।
क्या सलमान खान फिर से लव इन तो नही होना चाहते?
खबरो के मुताबिक पता चला है की सलमान ने अपनी पिक्चर की रियल हीरोइन कैटरिना को एक Luxury गाड़ी गिफ्ट की है जिसे कैटरिना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया,
एक और जरूरी जानकारी भारत पिक्चर के लिये प्रियंका चोपड़ा को सलेक्ट किया गया था, पर उन्होंने बीच मे शूटिंग ड्रॉप कर दी क्यूकि उनकी शादी की डेट निक जॉनस के साथ फिक्स हो गयी थी।
उस समय सलमान के पास भारत पिक्चर के लिये कोई हीरोइन नही थी तब सलमान ने कैटरिना कैफ को भारत पिक्चर के लिये ऑफ़र दिया और वो भारत पिक्चर के लिये राजी हो गयीं, इसी वजह से कयी मीडिया हाउस के द्वारा पता चला कि सलमान ने खुश होकर उन्हे गाड़ी गिफ्ट की है क्यूकि भारत पिक्चर के लिये कोई हीरोइन नहीं थी जब कैटरिना कैफ ने उनको सहार दिया और पिक्चर साईन करने के बाद सलमान ने उन्हे एक गाड़ी भी गिफ्ट की है।
भारत मे एक शक्स की पूरी जिंदगी को लेकर भारत देश की कहानी को दर्शाया है।
इनपुट : दीपिका पाथरे