Visitors have accessed this post 548 times.

सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे वना ट्रामा सेंटर वना शोपीस जी हां हम वात कर रहे है ट्रामा सेंटर की जहां विलिडिंग तो वनकर तैयार हो गई है लेकिन मिलने वाली सुविधा से अभी बचितं है ट्रामा सेंटर जो कि ताले की जंजीर मे जकड़ा हुआ है जबकि यहां पर सड़क हादसे मे पीड़ित व्यक्ति को हाथरस या अलीगढ रेफर करना पड़ता है समय से उपचार न मिलने की वजह से घायल व्यक्ति अपनी जीवन लीला से ही दम तोड देता है इस ट्रामा सेंटर मे करीब एक करोड 57 लाख 80 हजार रुपए की लागत आई है जोकि सन 2017 मे वन कर तैयार हुआ था यहां पर छः बेड वाला वार्ड है जिसमे सर्जिकल , आप्रेशन थिएटर , एकसरा रूम लेव पोस्ट , प्री ओपरेटिब माइनर है लेकिन यहां पर आज तक जीवन रक्षक उपकरण और स्टाफ की तैनाती नही है जबकि सिकंदराराऊ क्षेत्र मे आये दिन सड़क हादसे होते है और घायल को यहां सही उपचार न मिलने की वजह से पूर्व मे कई लोगों की जान जा चुकी है ट्रामा सेंटर की विलिडिंग मे हाल फिलहाल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अमरजेंसी ला रख दी है जहां पर केवल चिकित्सा अधीक्षक सहित दो वार्ड वोय तैनात है नगर के लोगों ट्रामा सेंटर चालू करने की मांग की है|

INPUT – ravindra yadav

यह भी देखे : वेज अंडा करी की घरेलू आसान रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp